दुमका, जून 11 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट बाजार स्थित ठाकुरवाड़ी मंदिर प्रांगण में 05 जून से 13 जून तक चल रहे 9 दिवसीय रामकथा नवाह परायण महायज्ञ के छठे दिन कथा वाचक रविशंकर ठाकुर ने राम विवाह का वर्णन किया। जिससे श्रद्धालू आनंदित होकर भाव विभोर हो उठे। उन्होंने इस दौरान कहा कि जिसके पास धन है और उस से अगर वह धर्म अर्जित नहीं करता है तो वह धन कोई काम का नहीं है। यह समझ लिजिए ईश्वर ने अगर आपको धन दिया है और उस धन का शुभ-कर्म में उपयोग नहीं करते हैं तो ईश्वर आपके धन को किसी न किसी विधि ले भी सकता है। धन से जिसको अहंकार, अभियान हो जाता है उसका धन ज्यादा दिन नहीं टिकता है। जो देना जानता है वो लेना भी जानता है। उन्होंने कहा कि जो पुत्र अपने माता-पिता का बिना विचारे आदेश का पालन करता है। जो शिष्य गुरु का बिना विचारे उनके कथनों को मानता है। ...