भागलपुर, मार्च 19 -- नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 28 स्थित मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रांगण में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस दौरान वृंदावन से पधारी कथा वाचिका देवी अंजली किशोरी ने श्रीमद्भागवत कथा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि भागवत कथा के श्रवण मात्र करने से ही मनुष्य के पापों का नाश हो जाता है। दुनिया में भवसागर से पार उतरने का सबसे उत्तम साधन श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करना है। उन्होंने कहा, श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है, जिसमें सभी ग्रंथों का सार निहित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...