बलरामपुर, जुलाई 1 -- ललिया संवाददाता। तराई क्षेत्र के सुप्रसिद्ध मकुनहवा कुटी पर सत्संग भजन कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें दूर दराज से आए हुए संत महात्माओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में धार्मिक जयकारे की गूंज बनी रही। महंत सत्य प्रकाश पाठक ने कहा कि भवसागर पार करने के लिए गुरु व ईश्वर के प्रति आस्था रखना जरूरी है। महंत सत्य प्रकाश पाठक ने कहा कि मानव जीवन बड़े भाग्य से मिलता है। सही रास्ते पर चलकर ही जीवन को धन्य बनाया जा सकता है। जैसा व्यक्ति कर्म करेगा वैसा ही उसको फल मिलना निश्चित रहता है। किसी को कर्मों का फल पहले मिल जाता है तो किसी को बाद में मिलता है। इसलिए हर व्यक्ति को यह कोशिश करनी चाहिए कि जीवन में कोई बुरा कर्म न करें। एक प्रसंग के दौरान उन्होंने कहा कि सदगुरु कबीर साहेब पाखंड से हमेशा दूर रहे और उन्होंने समाज ...