सीवान, मई 6 -- मैरवा, एक संवाददाता। जीरादेई के बलईपूर प्रमियिम लीग के फाइनल मैच में भवराजपूर ने बंधूहाता को हराकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। टास जीतकर बंधूहाता ने पहले खेलने का निर्णय लिया। टीम ने सोलह ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाया। टीम के ओपनर शुरूआत में हीं आउट हो गये। जिसके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे मयंक और अभय के एक सौ पांच रन के साझेदारी के बाद टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया। मयंक ने 48 और अभय ने 47 रन की पारी खेला। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भवराजपूर टीम की शुरूआत खराब रही। टीम का पहला विकेट शुन्य के स्कोर पर गिर गया। टीम ने सात रन पर दो विकेट खो दिया। जिसके बाद रूस्तम और असगर ने डेढ़ सौ से अधिक रन कर साझेदारी किया। रूस्तम के 53 और असगर के 66 रन के साथ अर्द्धशतक की बदौलत टीम ने पंद्रह ओवर में ही मैच जीत लिया। मैन आफ द मैच...