सहारनपुर, अगस्त 7 -- सहारनपुर जीआईएस सर्वे को लेकर नगर निगम ने एक बड़ा निर्णय लिया है। भवन स्वामी अपने भवन के सम्बंध में स्वतः मूल्यांकन प्रारुप पर अपनी सम्पत्ति का जो विवरण भरकर देगा, उसे सत्य मानकर निगम बिल जारी करेगा। नगर निगम का यह निर्णय गृहकरदाताओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा। महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त शिपू गिरि ने बुधवार देर शाम निगम में हाउस टैक्स विभाग के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। नगरायुक्त शिपू गिरि ने देर शाम हाउस टैक्स को लेकर जीआईएस सर्वे के बिलों पर आ रही आपत्तियों के निस्तारण की समीक्षा की। महापौर डॉ. अजय कुमार भी बैठक में मौजूद रहे। नगरायुक्त ने एक-एक कर राजस्व निरीक्षकों से उनके द्वारा आपत्तियों के निस्तारण के सम्बंध में जानकारी ली। निस्तारण में सुस्त रफ्तार वाले राजस्व निरीक्षकों के प्रति उन्हों...