भभुआ, अप्रैल 29 -- उत्क्रमित होने से मरीजों को 30 बेड व विशेषज्ञ चिकित्सक की मिलती सुविधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में संचालित किया जा रहा है प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (बोले भभुआ) रामपुर, एक संवाददाता। भवन निर्माण कर सौंपे जाने के बाद भी रामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा नहीं दिया गया। जबकि सीएचसी भवन में पीएचसी संचालित किया जा रहा है। लेकिन, मरीजों को सीएचसी की सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अगर इसे सीएचसी का दर्जा मिलता तो इस अस्पताल में 30 बेड की सुविधा बहाल होती और मरीजों की स्वास्थ्य जांच व इलाज के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक होते। गंभीर मरीजों को रेफर करने की समस्या कम होती। सिजेरियन ऑपरेशन, सीएचसी के अनुरूप अधिक दवाओं की व्यवस्था, उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं मरीजों को उपलब्ध होती। पूछने पर पीएचसी क...