सिमडेगा, जुलाई 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। इन दिनों भवन निर्माण सामग्री काफी महंगे हो गए हैं। निर्माण सामग्री के महंगे होने से भवन बनाने वालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इन दिनों जहां बालू मनचाहा दर पर बिक रहा है। वहीं ईंट, सिमेंट, चिप्स, छड़ आदि सामग्री के दामों में भी भारी उछाल आया है। इधर बालू तो अब आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है। लोगों को निजी कार्य के लिए बालू नहीं मिल रहा है। सरकारी एवं सामुदायिक कार्य के लिए भी जिले में बालू नहीं मिल पा रहा है। बालू की किल्लत से जिले में कई निर्माण कार्य ठप हो गए है। बताया गया कि बालू एक हजार, ईंट पांच सौ रु प्रति ट्रैक्टर, सिमेंट 10 रुपए प्रति बोरा, छह चार से पांच रुपए प्रति किलो, चिप्स दो हजार रुपए प्रति डंफर महंगा हुआ है। सामग्री जनवरी का दर वर्तमान दर बालू (प्रति ट्रैक्टर) 1500-2500 रु ...