गुड़गांव, मई 24 -- सोहना, संवाददाता। नगर परिषद ने गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए के किनारे पर पड़ी शहरी क्षेत्र में भवन निर्माण सामग्री को सफाया कराया। पांच भवन सामग्री बेचने वाले करोबारियों पर जुर्माना लगाते हुए 24 घंटे में सामग्री को उठा लेने की चेतावनी देकर छोड़ दिया। शुक्रवार की सुबह 10 बजे नगर परिषद की टीम गुरुग्राम-अलवर राष्टीय 248ए के साथ-साथ पड़ी भवन निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री का सफाया कराया। परिषद की टीम ने सर्विस और मेन रोड के बीच ग्रीन बेल्ट में पड़ा डस्ट, रोढ़ी, ईंट के लगे चट्टो को उठवाया। कुछ कारोबारियों ने तुरन्त मजदूरों को लगाकर भवन सामग्री को उठा लिया। अतिक्रमण का सफाया करने गई नगर परिषद की टीम ने तुरन्त प्रभाव से भवन निर्माण सामग्री को न उठाने वाले कारोबारियों पर एक-एक हजार का जुर्माना लगाया। जुर्माना लगाने के...