नवादा, जनवरी 16 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां प्रखंड के ढोढ़ा गांव स्थित महंत गणेशदत्त पुरी राजकीयकृत इंटर विद्यालय वर्षों से भवन विहीन है। वर्ष 2019 में इंटर विद्यालय का दर्जा मिलने के बावजूद अब तक भवन निर्माण नहीं हो सका है। मजबूरी में विद्यालय का संचालन मात्र दो छोटे कमरों में किया जा रहा है, जिनमें एक कार्यालय और दूसरा स्टाफ रूम के रूप में उपयोग हो रहा है। बताया गया कि करीब आठ वर्ष पूर्व विद्यालय परिसर में दो कमरों का एक प्रयोगशाला भवन बनाया गया था, लेकिन भवनों की कमी के कारण उसी में छात्रों की पढ़ाई कराई जा रही है। विद्यालय में एक हजार से अधिक छात्र-छात्राएं नामांकित हैं, जबकि कुल 28 शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यरत हैं। पर्याप्त कक्षाओं के अभाव में शिक्षण कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। प्रभारी प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार ने...