बलरामपुर, सितम्बर 21 -- बलरामपुर, संवाददाता। इसे व्यवस्था कहेंगे या फिर सरकारी झंझावतों में उलझी रिपोर्ट। जिस भवन को दो साल पहले लोकनिर्माण विभाग ने निष्प्रयोज्य घोषित कर दिया है, उस भवन से निर्वाचन कार्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करना तो दूर निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण अभिलेखों को भी सुरक्षित करने के लिए भी प्रशासन कतई गंभीर नहीं दिख रहा है। लिहाजा भवन में डंप अभिलेखों को दीमक ही नहीं चट कर रहे बल्कि बारिश के पानी में भीगकर सड़ भी रहे हैं। जिला मुख्यालय के सदर तहसील परिसर में जिला निर्वाचन कार्यालय स्थापित है। यह भवन जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पहुंच गया है। छत जगह-जगह दरक गई है। दीवारों के प्लास्टर उजड़ चुके हैं। भवन की वायरिंग लटक रही है। जिससे आए दिन शार्ट सर्किट की घटनाएं होती रहती हैं। हालात ऐसे हैं कि बारिश में छत पूरी तरह से टपकने लगती है। सी...