हल्द्वानी, अगस्त 6 -- हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल धराली आपदा में प्रभावित व्यापारियों की मदद के लिए आगे आया है। मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा व महामंत्री प्रकाश मिश्रा ने सरकार से आग्रह किया कि आपदा में व्यापारियों को भी राहत का पात्र माना जाए और उन्हें उचित मुआवजा प्रदान किया जाए। व्यापारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के चेयरमैन सुनील सिंघी को ज्ञापन भेजा। इसमें कहा गया कि प्राकृतिक आपदाओं से व्यापारियों के प्रतिष्ठान पूरी तरह नष्ट हो जाते हैं, लेकिन मौजूदा सरकारी नीतियों के कारण उन्हें किसी भी प्रकार की सहायता नहीं मिल पाती है। इसमें हाल ही में धराली बाजार में बादल फटने से प्रभावित व्यापारियों को भी मुआवजा दिलाने की मांग की गई है। इसके अतिरिक्त उन्होंने भवन मालिक...