लातेहार, अक्टूबर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । भवन प्रमंडल लातेहार द्वारा बेतला पंचायत के अखरा ग्राम में टेंडर से कराए जा रहे आईटीआई भवन सह छात्रावास का जीर्णोद्धार एवं चहारदीवारी निर्माण में घोर अनियमितता बरते जाने की शिकायत मिली है। उक्त योजनाओं में संवदेक द्वारा मानकों की अनदेखी कर मनमाने ढंग से कराए जा रहे निर्माण कार्य देख आसपास के लोग काफी हैरान हैं। ग्रामीणों के मुताबिक उन योजनाओं में ठेकेदार द्वारा जिस कदर बिल्कुल बेखौफ हो काफी निम्न गुणवत्ता के निर्माण सामग्रियों (ईंट,छड़, सीमेंट,गिट्टी आदि) का उपयोग किया जा रहा है, इससे योजना के टिकाऊपन में संदेह है। वहीं बिना किसी तकनीकी अधिकारी की मौजूदगी में कराए जा रहे निर्माण कार्य का परिणाम है कि निर्माण के साथ ही चहारदीवारी के प्लास्टर कई जगहों में टूटकर झड़ने लगे हैं। जिसे ठेकेदार द्वारा मरम्म...