साहिबगंज, जून 9 -- साहिबगंज। समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में भवन प्रमंडल अंतर्गत संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों व योजनाओं की समीक्षा बैठक डीसी ने सोमवार को की। बैठक में डीसी हेमंत सती ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से निर्माणाधीन "सम्प्रेषण गृह" की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने भवन प्रमंडल को निर्देशित किया कि कार्यों को युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाए ताकि आगामी वर्ष 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर भवन का उद्घाटन सुनिश्चित किया जा सके। बैठक में आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण के साथ-साथ बरहेट, बोरियो और राजमहल प्रखंडों में 1000 मीट्रिक टन क्षमता वाले गोदामों के निर्माण कार्य की भी समीक्षा की गई। डीसी ने कार्यों में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चि...