मुंगेर, दिसम्बर 27 -- असरगंज, निज संवाददाता। कौशल विकास को लेकर भवन निर्माण क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों का 15 दिवसीय प्रशिक्षण प्रखंड के सजुआ पंचायत भवन में शुक्रवार को आयोजित की गई है। प्रशिक्षण आरपीएल के सौजन्य से इनडज एडु ट्रेन प्राइवेट लिमिटेड के प्रशिक्षक अजय कुमार के द्वारा दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड श्रम प्रवर्तन अधिकारी अमन कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि स्वरोजगार के अंतर्गत भवन निर्माण क्षेत्र में पेंटिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षक अजय कुमार ने बताया कि सजुआ पंचायत के 50 की संख्या में निबंधित महिला एवं पुरुष श्रमिक प्रशिक्षण ले रहे हैं। -----------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...