पटना, दिसम्बर 11 -- भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने गुरुवार को विश्वेश्वरैया भवन स्थित विभाग के विभिन्न कोषांगों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय परिसर को स्वच्छ रखने और कर्मियों को समय पर आने एवं बेहतर तरीके से काम करने की हिदायत दी। सचिव ने अपर सचिव कोषांग, संयुक्त सचिव कोषांग, अभियंता प्रमुख कार्यालय, मुख्य अभियंता कार्यालय, निदेशक (अनुश्रवण) कोषांग, विभिन्न प्रशाखा, डिजाइन यूनिट, गुणवत्ता कोषांग, सभागार कक्ष आदि का निरीक्षण किया। साथ ही वहां मौजूद अधिकारियों-कर्मचारियों से कार्यों की प्रगति एवं समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के क्रम में श्री कुमार ने पूरे विश्वेश्वरैया भवन परिसर की साफ-सफाई, अग्निशमन के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां पूरी करने, लिफ्ट की सुरक्षा व्यवस्था, कर्मियों के ...