हजारीबाग, जनवरी 27 -- हजारीबाग। नगर प्रतिनिधि हजारीबाग में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित कुमार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरजीत नागवाला ने सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है। पत्र में कहा गया है कि अमित कुमार ने अपने कार्यकाल में जितने भी टेंडर निकाले, सभी में अपने चहते लोगों को काम का आवंटन किया और अपनी मनमानी की। उन्होंने आग्रह किया है कि अमित कुमार के पूरे कार्यकाल की जांच की जाए और उनके द्वारा कमाई गई अवैध चल-अचल संपत्ति की जांच की जाए। उन्होंने आरोप लगाया है कि अमित कुमार ने अपने कार्यकाल में करोड़ों रुपये का घोटाला किया है और अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की है। उन्होंने मांग की है कि अमित कुमार के ...