समस्तीपुर, फरवरी 28 -- वारिसनगर। थाना क्षेत्र के हांसा गांव के सड़क के किनारे स्थित भवन निर्माण विभाग के अतिरिक्त सचिव राजेश कुमार सिंह के घर में चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। इसकी जानकारी गुरुवार क़ो वारिसनगर पुलिस क़ो मिली। इसके बाद सुचना मिलते ही डीएसपी टू विजय महतो, इंस्पेक्टर नीरज तिवारी व थानाध्यक्ष निरंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गये है। बता दे इनके घर का रखबाली एक नौकर करता है वह 25 फरवरी क़ो घर में ताला बंदकर अपने घर शिवरात्रि पर्व मनाने चला गया था। जब गुरुवार क़ो आया तो देखा की घर के दरबाजे का ताला टुटा हुआ है व अंदर प्रवेश किया तो अलमीरा व अटेची का का ताला टुटा हुआ है उसमें रखा कपड़ा आदि समान नही है। इस सबंध में कल्याणपुर थाना के मुसेपुर गांव के रखवाल मुनेश्वर महतो ने एक आवेदन थाना क़ो दिया है।

हिंदी हिन्द...