किशनगंज, दिसम्बर 29 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ( विनय कुमार अजय) व्यवहार न्यायालय, किशनगंज के सब जज प्रथम की अदालत ने एक पुराने भुगतान विवाद में कड़ा रुख अपनाते हुए भवन निर्माण विभाग, किशनगंज के कार्यालय एवं उससे संबद्ध संपत्तियों की सार्वजनिक नीलामी का आदेश जारी किया है। यह आदेश निष्पादन मामला संख्या 22/2024 (सिस-25/2024) में पारित किया गया है। अदालत के निर्देश के अनुसार 28 जनवरी 2026 को नीलामी प्रस्तावित है, जिसके पूर्व कुर्क की गई संपत्तियों का इश्तेहार चिपकाया जा चुका है। इस पूरे मामले को न्यायालय के सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है कि सरकारी विभाग भी न्यायालय के आदेशों की अनदेखी नहीं कर सकते। समय पर भुगतान न होने की स्थिति में संवेदक को कानूनी अधिकारों का सहारा लेने का पूरा हक है, और आदेश की अवहेलना पर संपत्ति की नीलामी जैस...