बोकारो, मई 27 -- चास प्रतिनिधि। इंडियन पीपुल्स पार्टी संस्थापक संयोजक अरविंद कुमार कर्ण ने बोकारो डीसी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें जिला मत्स्य कार्यालय के द्वितीय तल भवन निर्माण में भारी अनियमितता और धांधली की शिकायत किया। पत्र में उन्होंने कहा इस पर जांच होने से कार्य की गुणवत्ता प्रमाणित हो जाएगा। साथ ही प्रतिलिपि प्रधान सचिव, भवन निर्माण के अधीक्षण अभियंता, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण को दिया गया है। जिसमें संवेदक और विभाग के कार्यपालक अभियंता के मिलीभगत से लूट हो रही है। एक ओर जिला प्रशासन की ओर से ईमानदारी को लेकर कार्य करने की पदाधिकारियों को चेतावनी दिया जाता है। वही दूसरी ओर निर्माण कार्यो में संवेदक प्राक्कलन को दर किनारे करते हुए जैसे तैसे कार्य को पूरा करने देने का मामला लगातार प्रकाश में आता रहा है। मत्स...