मुजफ्फरपुर, सितम्बर 22 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बन रहे भवन में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। इसपर सदर अस्पताल के रोगी कल्याण समिति के सदस्य एवं पूर्व प्रखंड जदयू अध्यक्ष श्यामसुंदर पटेल, लोजपा नेता अनेक लाल पासवान, जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य उपेंद्र ठाकुर बिफर गए। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रभात रंजन को सूचना दी। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि योजना 42 लाख की है। इसके अलावा उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कार्यस्थल पर योजना का शिलापट्ट भी नहीं लगा है। जदयू प्रदेश सलाहकार समिति के सदस्य ने बताया कि निर्माण कार्य सही से नहीं हुआ तो रोक दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...