बलरामपुर, अगस्त 21 -- पचपेडवा, संवाददाता। विकास खंड पचपेडवा के ग्राम पंचायत खदगौरा में ग्राम प्रधान द्वारा मनरेगा योजना के तहत आंगनबाड़ी सेंटर का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में मानकविहीन सामग्री प्रयोग करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में लोकल बालू व मानक के अनुरूप सीमेंट बालू का अनुपात न प्रयोग करते हुए मानक विहीन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पिलर में 12एमएम की जगह 10 एमएम का सरिया लगाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। क्षेत्र वासियों ने जिलाधिकारी से निर्माण कार्य की जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...