अयोध्या, अगस्त 5 -- पूरा बाजार। बाढ़ के समय मडना उपहार में 5 करोड़ 82 लाख की लागत से बाढ़ राहत केंद्र का निर्माण अभी भी जारी है। बाढ़ आने के आसार को देखते हुए एसडीएम सदर राम प्रसाद त्रिपाठी ने निरीक्षण किया। उन्होंने पीडब्लू डी के जेई पंकज को निर्देश दिया कि बाढ़ आने के पहले भवन तैयार किया जाए तथा भवन में खुली खिड़कियों में ग्रील तत्काल लगाई जाएं। साथ ही साथ भवन के चारों तरफ बाउंड्री वॉल का सुरक्षा की दृष्टि निर्माण कराया जाए। एसडीएम सदर ने निर्देश दिया कि सरयू नदी का जलस्तर बढ़ रहा है। इसलिए लेखपाल अब गांव में ही कैंप कर बाढ़ की सूचना देते रहेंगे। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश यादव से कहा कि जहां-जहां नावो की आवश्यकता हो वहां नावो पहुंचा दी जाए जिससे बाढ़ के समय तत्काल बाढ़ पीड़ितों को सुविधा मिल सके। मूडाडीहा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों...