दुमका, जुलाई 14 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया शैक्षणिक क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के पिंडारी गांव अवस्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय पिंडारी में बर्षागत जल जमाव होने से परिसर तालाब में परिवर्तित हो गई है। जल जमाव से विद्यालय में अध्यनरत कक्षा प्रथम से अष्टम तक नामांकित 372 विद्यार्थी व पदस्थापित 4 शिक्षकों को काफी परेशानियों को समान करना पड़ रहा है। परिसर में जल जमाव रहने से,मछड़ो का प्रकोप व दुर्गंध व्यापक है, 9 बजे से 3 तक विद्यालय अवधि 6 घंटे उन्हें गुजारने पड़ते हैं जिससे बच्चे बीमार हो की संभावनाएं बढ़ गई है। प्राचार्य वैद्यनाथ मुर्मू से पुछेजाने पर बताया कि परिसर में जल जमाव से कई प्रकार की समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हानें आगे बताया कि विद्यालय में जल जमाव जैसे विकट स्थिति गांव के राम किसन दे भवन निर्माण करा रहे है ट्रक्टर पर करने...