पटना, फरवरी 16 -- राज्य सरकार ने भवन निर्माण विभाग के विद्युत प्रभाग का पुनर्गठन किया है और इसमें 72 नये पदों का सृजन किया गया है। पहले विद्युत प्रभाग में अभियंता प्रमुख का पद नहीं था लेकिन नये पुनर्गठन में अभियंता प्रमुख (विद्युत) का एक पद सहित अन्य प्रमुख पदों का सृजन किया गया है। जानकारी के अनुसार, राज्य में भवन निर्माण से जुड़े कार्यों की बढ़ती जिम्मेदारी के बीच विभाग की ओर से अलग से एक विद्युत प्रभाग का गठन किया गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर बनने वाले सरकारी भवनों में विद्युत संबंधी कार्यों के क्रियान्वयन एवं उनकी देखरेख इत्यादि को लेकर यह प्रभाग विशेष रूप से काम करेगा। विभाग ने इसके साथ ही 23 पुराने पदों को समाप्त भी कर दिया है। विभाग के अनुसार, नये सृजित 72 पदों पर गैर योजना मद में 6 करोड़ 73 लाख 53 हजार 360 रुपये अनुमानित वार्...