मोतिहारी, नवम्बर 18 -- घोड़ासहन। प्रखंड के चम्पापुर कोईिरया स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में उपलब्ध मात्र दो कमरे में कक्षा एक से आठवीं तक के सैकड़ों बच्चों की पढ़ाई होती है। विद्यालय के आसपास काफी सरकारी भूमि उपलब्ध है लेकिन प्रशासन की उदासीनता के कारण सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करा कर विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया जा सका और भवन निर्माण के लिए विभागी की ओर से दी गयी राशि वापस लौटा दी गयी। एक कमरे में मध्याह्न भोजन का चावल भी रखा जाता है। एक कमरे में तीन से चार कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को बैठाया जाता है। बाकी छात्रों को विद्यालय के बरामदे में पढ़ाया जाता है जिसका फर्श सड़क से लगभग दो फीट गहरा है। बारिश के समय यहां बैठना भी कठिन हो जाता है। जगह के अभाव में विद्यालय के शिक्षक निकट के दूकानों पर बैठने की जगह की तलाश करते हैं। बीईओ ...