खगडि़या, अगस्त 7 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि कोशी कॉलेज परिसर में पांच करोड़ की लागत से बनने वाली दो मंजिला भवन का बुधवार को भूमि पूजन किया गया। कॉलेज के पुराने ओबीसी हॉस्टल परिसर में निर्माण कार्य शुरू से पहले प्राचार्य डा. चन्द्रलोक भारती, पूर्व प्रचार्य डा. कपिलदेव महतो द्वारा भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया। इस दौरान प्रो. डा. तौसिफ मोहसिन, नोडल पदाधिकारी कंुदन कुमार, प्रधान सहायक नरेश दास, प्रधान लेखापाल अरशद फारूखी, डा. आनंद कुमार मिश्रा, डा. संजय मांझी, सुदर्शन कुमार, प्रो. लक्ष्मीकांत झा, प्रो. योगेश चन्द्र गुप्ता, प्रो. अविनाशी कुमारी, डा. दीपमाला कुमारी इस दौरान शामिल थे। वहीं छात्र नेता भरत सिंह जोशी, राजा कुमार सहित कॉलेज के कुमार रजनीश आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...