महाराजगंज, दिसम्बर 20 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा चिउटहा में शनिवार की दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। भवन निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। चिउटहां पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर की दूरी पर गांव के ही एक शख्स के निर्माणाधीन मकान में गांव का युवक शिवेंद्र पांडेय (30) मजदूरी का काम कर रहा था। दोपहर के समय वह सरिया सीधी कर रहा था। इस बीच सरिया मकान के ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्टेज के बिजली के तार से सट गई। इससे शिवेंद्र करंट की चपेट में आ गया और झुलस कर जमीन पर तड़पने लगा। इस हादसे के बाद साथ काम कर रहे मजदूरों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बंद कराई और गंभीर रूप से घायल शिवेंद्र को जिला अस्पताल ले ज...