उन्नाव, अप्रैल 20 -- उन्नाव। बार एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी पर अधिवक्ता भवनों के निर्माण में करीब 1.50 करोड़ के घालमेल का आरोप लगा है। इसको लेकर पूर्व में तीन बार बैठकें भी हो चुकी हैं, जो बेनतीजा रहीं। इस पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने शनिवार दोपहर फिर बैठक का आयोजन किया गया। इसमें अधिवक्ता भवनों के निर्माण के मूल दस्तावेज पेश न करने पर पूर्व अध्यक्ष और महामंत्री को 15 दिनों के लिए बार एसोसिएशन से निष्कासित कर दिया गया। अधिवक्ताओं की सुविधा के लिए कचहरी परिसर में भगवान परशुराम, आचार्य विष्णु दत्त चाणक्य और राजाराव राम बक्स सिंह अधिवक्ता भवनों का निर्माण किया गया है। इस पर एक अप्रैल को बैठक हुई थी। इसमें पूर्व कार्यकारिणी ने आय-व्यय का ब्योरा दिया था। इससे अधिवक्ता संतुष्ट नहीं हुए थे। इस पर सात दिन बाद मंगलवार को फिर बैठक हुई थी। इसमें पू...