गोरखपुर, जुलाई 20 -- गोरखपुर। मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) संशोधित भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2025 को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 26 जुलाई को होगा। यह कार्यक्रम जीडीए सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा जिसमें तकनीकी अधिकारी, कर्मचारी, आर्किटेक्ट, इंजीनियर, ड्राफ्टमैन और बिल्डर्स अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। इस कार्यशाला का उद्देश्य भवन मानचित्रों की स्वीकृति प्रक्रिया को नवीन नियमों के अनुरूप बनाने, संबंधित तकनीकी बिंदुओं पर विचार-विमर्श करने और निर्माण से जुड़े सभी हितधारकों की शंकाओं का समाधान करना है। जीडीए ने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, आर्किटेक्ट्स, इंजीनियरों, ड्राफ्टमैन और बिल्डर्स से कार्यशाला में अनिवार्य रूप से प्रतिभाग करने का आग्रह किया है। ताकि नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन...