मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने शनिवार को अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे आवासीय क्वार्टर और कार्यालय भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को उच्च गुणवत्ता के साथ समय पर निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि कर्मियों को बेहतर आवास और आधुनिक सुविधाएं देना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। डीएम को बताता गया कि जूरन छपरा में पदाधिकारियों के लिए ई टाइप जी प्लस फोर बिल्डिंग बनकर तैयार है। दामूचक में विभिन्न स्तरों के कर्मचारियों के लिए अलग-अलग टाइप के भवन बनाए गए हैं। इनमें डी टाइप जी प्लस 4, सी टाइप जी प्लस 5 , बी टाइप जी प्लस 3 और जी प्लस 2, ए टाइप जी प्लस 2 शामिल हैं। मल्टीपरपस जी प्लस 4 कार्यालय भवन अगस्त से बनना शुर...