खगडि़या, दिसम्बर 11 -- परबत्ता। एक संवाददाता भवन निर्माण की अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के बीच आक्रोश देखा जा रहा है। लोगों का मानना है की संवेदक द्वारा घटिया निर्माण करने की नीयत से कार्य स्थल पर योजना बोर्ड नहीं लगाया है। प्राक्कलन व प्राक्कलित राशि की जानकारी आमलोगों से जानबूझकर छुपायी गई है। घटिया निर्माण को लेकर स्थानीय ग्रामीण गोलबंद हो रहें हैं। यही कारण है की संवेदक द्वारा घटिया निर्माण की गुणवत्ता पर पर्दा डालने के लिये भेजे गए मजदूरों को आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा भला बुरा कहकर भगा दिया गया। खीराडीह गांव में सरकार द्वारा पंचायत सरकार भवन के निर्माण शुरू होते ही लोगों के बीच ख़ुशी का माहोल देखा जा रहा था। उन्हें लग रहा था कि अब खीराडीह पंचायत के वृद्धजनो को जरूरी कार्य के लिये अपने गांव से करीब चार किलोमीटर प्रखंड मुख्यालय...