जामताड़ा, मई 29 -- भवन निर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन भवन निर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष ने किया भूमि पूजन फतेहपुर, प्रतिनिधि। बुधवार को एकलव्य आवासीय विद्यालय में टाइप 3 आवास निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शिल्यानास विधानसभा अध्यक्ष सह विधायक रविंद्रनाथ महतो में नारियल फोड़कर किया।विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यहां एकलव्य विद्यालय का भवन बनकर तैयार है ।लेकिन इस विद्यालय के शिक्षकों शिक्षिका और कर्मियों के लिए क्वार्टर अभाव था। इसलिए यहां पर शिक्षक शिक्षिका के रहने के लिए भवन का निर्माण हो रहा है। जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा ।उसके बाद शिक्षक यहां रह सकेंगे । कहा कि अब यहां के बच्चे को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अब यहां के छात्र-छात्राएं यहां पर रहकर पढ़ाई कर सकते हैं । कहा कि बहुत जल्दी इस विद्यालय में शुभार...