रांची, मई 6 -- रांची, संवाददाता। झारखंड चैंबर की ओर से मंगलवार को भवन नियमितीकरण योजना को प्रभावी करने और मास्टर प्लान में संशोधन को लेकर बैठक हुई। इसमें सदस्यों ने कहा कि नगर विकास विभाग की ओर से प्रस्तावित योजना के ड्राफ्ट पर झारखंड चैंबर, क्रेडाई, बिल्डर्स एसोसिएशन और आर्किटेक्ट एसोसिएशन ने वर्ष 2022 में अपना प्रतिवेदन दिया था। समिति के चेयरमैन किशोर मंत्री ने कहा कि राज्यहित में विभाग द्वारा प्रस्तावित इस योजना को जल्द प्रभावी किया जाना आवश्यक है। इस प्रयास से सरकार को करोड़ों रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी और लोग मानसिक तनाव से मुक्त हो सकेंगे। बैठक में पूर्व अध्यक्ष मनोज नरेडी, आर्किटेक्ट अरुण कुमार, क्रेडाई के सचिव आलोक सरावगी, सदस्य अजय बथवाल और अन्य सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...