मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। खुटाही पंचायत के महम्मदपुर शेख गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नामांकित 550 से अधिक बच्चों ने सोमवार से स्कूल जाना छोड़ दिया है। स्कूल के भवन की हालत काफी दयनीय है और छत टूटी हुई है। छत और दीवार से प्लास्टर गिरता रहता है। कई बार प्लास्टर गिरने से बच्चे चोटिल भी हो गए। भवन करीब 60 साल पुराना है। अभिभावक सुरेंद्र भगत, रामकृष्ण भगत, वीरेंद्र साह, पारस साह, मुकेश दास, संतोष राम समेत अन्य लोगों ने बताया कि उक्त स्कूल में तीन गांवों के बच्चे पढ़ने जाते हैं। अब उन्हें बच्चों की पढ़ाई के बारे में चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उमवि में प्राथमिक विद्यालय ममरेजपुर 2103 में टैग किया गया है। दोनों स्कूलों को मिलाकर 550 से ज्यादा छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। जर्जर भवन को लेकर कई बार...