बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बोकारो शहर के सेक्टर 1/बी में हाल ही में हुई भवन गिरने की घटना, जिसमें संपत्ति को नुकसान और कई लोग घायल हुए, के बाद जिला प्रशासन ने जिले भर में जर्जर और असुरक्षित भवनों को लेकर सख्त रुख अपनाया है। लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने व्यापक निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त सह जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय नाथ झा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी सरकारी भवनों, कार्यालयों, आवासीय क्वार्टरों, छात्रावासों और अन्य संरचनाओं का तत्काल भौतिक निरीक्षण एवं संरचनात्मक सुरक्षा सर्वेक्षण कराया जाएगा। जर्जर, क्षतिग्रस्त या असुरक्षित पाए जाने वाले भवनों की शीघ्र मरम्मत, सुदृढ़ीकरण या रेट्रोफिटिंग अनिवार्य रूप से की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जो भवन मानव निव...