औरंगाबाद, फरवरी 19 -- गोह प्रखंड के गंगाधारी उच्च माध्यमिक स्कूल देवकुंड में भवन के अभाव में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। पुराना भवन पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। कुछ नए कमरे बने हैं, जिसमें बच्चों की पढ़ाई होती है। उक्त विद्यालय औरंगाबाद एवं अरवल जिले की सीमा पर अवस्थित है। इसमें अरवल जिले के भी बच्चे बड़ी संख्या में पढ़ने आते हैं। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अमरेंद्र कुमार ने बताया कि भवन की कमी के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उनके विद्यालय में नौंवी कक्षा से 12वीं कक्षा तक पढ़ाई होती है। कुल नामांकित बच्चों की संख्या 685 है जबकि शिक्षक 22 हैं। माध्यमिक विद्यालय में 10 एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 शिक्षक पदस्थापित हैं। जिला स्तर के पदाधिकारी द्वारा भी कई बार विद्यालय का निरीक्षण किया गया है। बार-बार भवन बनाने का आश...