बक्सर, फरवरी 24 -- अनदेखी वर्ग 1 से पांच तक के बच्चों की पढ़ाई पीपल के पेड़ के नीचे विद्यालय को प्लस टू विद्यालय तक का दर्जा दे दिया गया है सिमरी, एक संवाददाता। सरकार की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके लिए विद्यालयों को हाईटेक सुविधा से लेकर खेलकूद के संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लेकिन, प्रखंड के मानिकपुर गांव स्थित विद्यालय के भवन के अभाव में बच्चों की पढ़ाई वर्षों से बाधित हो रही है। जबकि, स्कूल प्रबंधन की ओर से स्कूल में वर्ग कक्षा की कमी को लेकर कई बार विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया गया। लेकिन, विद्यालय के प्रांगण में जमीन उपलब्ध नहीं होने से वर्ग कक्षा का निर्माण बाधित है। सरकार ने भवन विहीन इस विद्यालय को प्लस टू विद्यालय तक का दर्जा दे दिया गया। बता दें कि, दशकों पहले स्कूल में वर्ग एक...