समस्तीपुर, दिसम्बर 20 -- विभूतिपुर। प्राथमिक विद्यालय फुलवरिया में बच्चे बरामदे पर बैठकर पढ़ने को विवश है। यहां शिक्षकों की संख्या आठ है। वहीं वर्ग कक्ष की संख्या दो ही है। यहीं कारण है कि वर्ग कक्ष के अभाव में बरामदे पर बैठकर पढ़ने को छात्र-छात्रा मजबूर हैं। इस विद्यालय में जमीन उपलब्ध रहने के बाबजूद भवन का आभाव है। परंतु इस ओर शिक्षा विभाग का ध्यान अभी तक गया ही नहीं है। जानकारी के मुताबिक यहाँ वर्ग एक से पंचम वर्ग तक की पढ़ाई होती है जिसमें कुल 143 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। प्रधानाध्यापिका सोमी कुमारी सहित वरीय शक्षिक हरिदेव प्रसाद, रीता सिंह, सजदा प्रवीण, गुलशन प्रवीण, मो. हैदर अली, मो. कादिर और अभिषेक रौशन कुल 8 शक्षिक पदस्थापित हैं। एचएम सोमी कुमारी बताती है कि वर्ग कक्ष का आभव है बाबजूद वर्ग का सही से संचालन करवाना है। प्रखंड कार्यक...