सहरसा, मई 8 -- सहरसा। जिले के कहरा प्रखंड स्थित डा भीमराव अंबेडकर प्लस टू आवासीय वद्यिालय अमरपुर में भवन के अभाव में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रों को दूसरे जिले स्थित आवासीय वद्यिालय में शफ्टि कराया गया है। जानकारी अनुसार वर्ग 11 वीं और 12 वीं में नामांकित 120 छात्रों को किशनगंज और अररिया जिले स्थित फारबिसगंज अंबेडकर आवासीय वद्यिालय में शफ्टि कराया गया है। जिसमें फारबिसगंज अंबेडकर आवासीय वद्यिालय में साइंस के 60 छात्र एवं किशनगंज आवासीय वद्यिालय में आर्ट के 60 छात्र रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इधर विभाग द्वारा अंबेडकर आवासीय वद्यिालय अमरपुर में 560 छात्रों के लिए आवासन क्षमता स्वीकृति है। 1957 में खुले राजकीय अंबेडकर आवासीय वद्यिालय अब प्लस टू आवासीय वद्यिालय अमरपुर में भवन सहित अन्य सुविधा का घोर अभाव के कारण छात्रों को कठिनाई हो ...