सहारनपुर, नवम्बर 13 -- यूपी आवास एवं विकास परिषद की शाकंभरी विहार योजना के अंतर्गत आवंटित हुए भूखंड में अवैध निर्माण करने पर सील किए गए भवन की सील तोड़ दंपति ने पुनः अवैध निर्माण करा लिया। दोनों के खिलाफ अधिकारी की ओर से कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मवीकलां में सरकारी योजना के तहत एक भूखंड पिंकी पुंडीर पत्नी शक्ति सिंह को आवंटित किया गया था। विभाग के सक्षम अधिकारी अधिशासी अभियंता नंदा वल्लभ ने आरोप लगाया कि पास कराए गए नक्शे के मुताबिक निर्माण न कराए जाने पर भवन को विभाग द्वारा सील कर दिया गया था। मगर आरोप है कि दंपति ने सील तोड़कर उसमें अवैध रूप से बेसमेंट और अन्य अवैध निर्माण करा लिया। आरोपी दंपति के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...