सीवान, जनवरी 30 -- सीवान। जिला शिक्षा विभाग का कार्यालय अपना भवन नहीं होने के चलते तीन जगहों पर संचालित होता है। इसमें सर्व शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा कार्यालय व डीईओ कार्यालय महादेवा स्थित एक किराये के मकान में चलता है। जिसका किराया करीब 50 हजार रुपया प्रतिमाह दिया जाता है। जबकि मध्याह्न भोजन कार्यालय का अलग किराया लगता है। इसके अलावा लेखा योजना कार्यालय डीएवी मोड़ स्थित सरकारी भवन में चलता है। वहीं स्थापना संभाग जेपी चौक स्थित आदर्श वीएम मिडिल स्कूल परिसर में संचालित होता है। अब एक ही छत के नीचे ये सभी कार्यालय हो जाएंगे। शिक्षा विभाग का अपना भवन वीएम हाई स्कूल परिसर में बन रहा है। क्या कहते हैं अधिकारी अब स्कूलों में भवन की कमी, शौचालय एवं पेयजल जैसी समस्या दूर करने के लिए विभाग की ओर से कवायद शुरू हो गई है। जल्द से जल्द स्कूलों को अत...