प्रयागराज, जनवरी 7 -- प्रयागराज। विकास प्राधिकरण की परिधि में अब भवनों का निर्माण करना महंगा होगा। प्रदेश सरकार ने प्रयागराज समेत प्रदेश के सभी विकास प्राधिकरण के क्षेत्र के लिए नए सिरे से विकास शुल्क तय किया है। प्रयागराज में विकास शुल्क 310 रुपये प्रति वर्ग बढ़ गया है। प्रदेश सरकार की ओर से इसकी अधिसूचना जारी की गई है। अब भवनों का मानचित्र स्वीकृत कराने के दौरान निर्माता को 1510 रुपये प्रति वर्ग मीटर विकास शुल्क देना होगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण अभी 1200 रुपये प्रति वर्ग मीटर विकास शुल्क लेता है। प्रदेश के आवास एवं शहरी नियोजन अनुभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के एक हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर विकास शुल्क लेने का जिक्र है। पीडीए के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि शासन ने पहले एक हजार रुपये विकास शुल्क तय किया थ...