हल्द्वानी, जुलाई 22 -- हल्द्वानी। पीलीकोठी चौराहे पर पूर्व ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष राजीव शाह के नेतृत्व में भवन कर और कमर्शियल टैक्स के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाया गया। व्यापारियों से संवाद करते हुए शाह ने कहा कि जब तक सरकार स्पष्ट दिशा-निर्देश नहीं देती, तब तक यह कर जमा न करें। उन्होंने इसे सामाजिक मुद्दा बताते हुए कहा कि सरकार पहले मूलभूत सुविधाएं दे, फिर कर लागू करे। अभियान में दीपक गुरु रानी, फैज़ान अहमद, दिनेश जोशी, भास्कर त्रिपाठी सहित कई व्यापारी शामिल रहे और इसे जनता पर अतिरिक्त बोझ बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...