बक्सर, जुलाई 1 -- प्रचार-प्रसार जल संचयन जागरूकता का प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया वाद विवाद प्रतियोगिता और अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी होगी बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में मंगलवार को जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा मंगलवार को जल-जीवन-हरियाली दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सरकारी शैक्षिक संस्थानों में छत वर्षा जल संचयन की संरचनाओं का निर्माण और युवाओं में अभियान से संबंधित जागरूकता का प्रचार-प्रसार कराने पर जोर दिया गया। वहीं जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान से सरकारी भवन पर वर्षा जल संचयन की संरचनाओं के निर्माण कराने को कहा गया। साथ ही निजी भवन वर्षा जल संचयन की योजना का प्रचार प्रसार कराने को कहा गया। इसके अलावा अलग-अलग स्तरों पर जैसे स्कूलों रैली, निबंध प्रतियोगिता, ...