गढ़वा, सितम्बर 21 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। भवनाथपुर, खरौंधी और केतार प्रखंड क्षेत्र की तकरीबन ढाई लाख की आबादी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देनेवाला एकमात्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक नहीं हैं। उससे आधी आबादी वाली महिलाओं को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है। ऐसी बात नहीं है कि विभाग ने महिला चिकित्सकों की उक्त अस्पताल में पदस्थापना नहीं की है,लेकिन अस्पताल में पदस्थापित दो महिला चिकित्सकों में दंत चिकित्सक स्नेहलता कुमारीऔर अनुपमा कुमारी का जिला पदाधिकारियों की मेहरबानी से जिला के अस्पताल में प्रतिनियोजन कर दिया गया। उक्त कारण से इस क्षेत्र की महिलाओं को समुचित इलाज में परेशानियां उठानी पड़ रही है। महिला संबंधित बीमारियों के उपचार के लिए जहां महिलाओं को महिला चिकित्सक की आवश्यकता होती है, वहीं मजबूरी में उन्हें पुरुष चिकित्सको...