गढ़वा, जुलाई 22 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में 108 एंबुलेंस सेवा की दो गाड़ियां बीते दो माह से खराब पड़ी हुई हैं। उनका मरम्मत नहीं होने से गंभीर मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाने के लिए तैनात की गई एंबुलेंस अब खुद बीमार हो गई है। उक्त कारण मरीजों और उनके परिजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में 108 एंबुलेंस सेवा का संचालन समानता नामक निजी कंपनी के जिम्मे है। कंपनी की लापरवाही के कारण न तो खराब गाड़ियों की मरम्मत हो पाई है और न ही वैकल्पिक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है। सीएचसी में प्रतिदिन काफी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। उनमें से कई को तत्काल रेफर कर सदर अस्पताल या अन्य अस्पताल भेजने की जरूरत होती है। एंबुलेंस सेवा ठप होने के चलते मरीजों...