गढ़वा, नवम्बर 8 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में लगी डिजिटल एक्स-रे के लिए बिजली की उपलब्धता नहीं होने के कारण करीब डेढ़ महीने से एक्स-रे सेवा ठप है। उससे मरीज और उनके परिजनों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गरीब परिवार के लोगों को भी मजबूरन बाहर जाकर एक्स-रे कराना पड़ रहा है। सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कहीं पर एक्स-रे की सुविधा नहीं होने के कारण लोग जरूरत पड़ने पर एक्स-रे कराने इसी अस्पताल में आते हैं। एक्स-रे चालू नहीं रहने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। अस्पताल पर भवनाथपुर, खरौंधी और केतार प्रखंड के लगभग सवा दो लाख जनसंख्या को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराता है। जब अस्पताल पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि एक्स-रे मशीन बंद है। थक हारकर उन्हें बाहर जाकर एक्स-रे कराना पड़ता है। उसस...