गढ़वा, जुलाई 7 -- भवनाथपुर। रविवार को भवनाथपुर सब्जी बाजार में खरीदारी के दौरान अज्ञात पॉकेटमारों ने दो लोगों को अपना शिकार बनाया। थानांतर्गत धनीमंडरा गांव निवासी विजय कांत चौबे सब्जी खरीदने बाजार पहुंचे थे। भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए अज्ञात पॉकेटमार ने उनके जेब से Rs.6300 रुपये उड़ा लिए। उसकी जानकारी उन्हें तत्काल नहीं हो सकी। जब उन्होंने पैसे निकालने के लिए जेब टटोली तो रुपये गायब थे। एक अन्य घटना में बाजार में सब्जी खरीद रही एक महिला के पास से भी Rs.1700 रुपये की पॉकेटमारी हुई। महिला ने बताया कि बाजार में अचानक किसी ने उन्हें टक्कर मारी। उसके बाद जब उन्होंने अपना पर्स देखा तो उसमें से पैसे गायब थे। दोनों घटनाएं बाजार क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं। भवनाथपुर सब्जी बाजार में रविवार और बुधवार को लगने वाले बाजार में काफी...