गढ़वा, जुलाई 29 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। वनसानी के जिरहुला टोला स्थित आईटीआई कॉलेज भवन का जीर्णोद्वार और बाउंड्रीवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास मंगलवार को विधायक अनंत प्रताप देव ने भूमिपूजन के बाद शिलापट्ट का अनावरण कर किया। उक्त कार्य भवन प्रमंडल विभाग से 2.36 करोड़ रुपये की लागत से करायी जाएगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि भवनाथपुर में हर हाल में पावर प्लांट का स्थापना कराया जाएगा। झगराखांड़ के ऋषिराज पाठक ने अपने जीवनकाल में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के उद्वेश्य से 270 एकड़ भूमि दान कर बड़ा इतिहास रचने का कार्य किया है। उक्त भूमि पर अस्पताल, शिक्षा, उद्योग सहित अन्य क्षेत्रों में एक बड़ी सौगात यहां के लोगों को मिल सकती है। उन्होंने उक्त स्थल पंडित ऋषिराज पाठक की मूर्ति स्थापित करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि...