गढ़वा, नवम्बर 27 -- फोटो भवनाथपुर एक: वनसानी पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल विधायक अनंत प्रताप देव और अन्य भवनाथपुर, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत वनसानी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न मामलों के 1614 आवेदन प्राप्त हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि विधायक अनंत प्रताप देव, प्रमुख शोभा देवी, बीडीओ नंदजी राम, सीओ शंभू राम, जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, मुखिया लाइची देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लोगों को संबोधित करते हुए विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि भवनाथपुर में सेल की जमीन पर पावर प्लांट खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार गरीबों के हक और अधिकार दिलाने वाली सरकार है।...